चुनार ओलंपिक एवं चुनार साहित्य परिषद द्वारा साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान किया गया।
चुनार ओलंपिक एवं चुनार साहित्य परिषद द्वारा साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान किया गया।
मीरजापुर – चुनार ओलंपिक चुनार साहित्य परिषद द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पर्व पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कवि कमलेश्वर कमल जी को चुनार रत्न को उनके शिष्य भिखारी प्रसाद के द्वारा दिया गया कमलेश्वर कमल जी के अस्वस्थ होने के कारण उनके प्रतिनिधि के हाथों में दिया गया और हमारे मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय जी को चुनार दर्शन देकर सम्मानित किया गया और अतिथि गणों का चुनार ओलंपिक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया अध्यक्ष श्री मेजर कृपा शंकर जी नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद जी नंदकिशोर तिवारी जी शीतला प्रसाद एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह जी नैनागढ़ महोत्सव के संस्थापक इंजीनियर सभाजीत सिंह अध्यक्ष दिनेश पटेल जी सूर्य बली यादव राजू यादव जी पत्रकार गण का विशेष सम्मान किया गया उपस्थित पत्रकार गण गोपीनाथ मिश्रा हिंदुस्तान अनिल मिश्रा आज शिवा शर्मा अमर उजाला राजेंद्र प्रसाद मिश्रा काशी वार्ता कविंदर साहू राकेश श्रीवास्तव बसंत लाल श्रीवास्तव जितेंद्र श्रीवास्तव शाहिद आलम इंडिया न्यूज़ सुनील कुशवाहा सीएसटी न्यूज़ संसार पाठक ब्यूरो चीफ शकुन टाइम्स आलोक कुमार त्रिपाठी ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी दैनिक भास्कर और कवि गण आदित्य पदयात्री जी नयन कुमार वर्मा अनवर अली अनवर राजेश मिश्र मिश्र ज्योति राजन जी राकेश राय शीतला गौरव व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यासीन राइन युवा व्यापार मंडल अनिल गुप्ता और अन्य श्रोता गढ़ उपस्थित रहे हमारे विशेष सहयोगी चुनार ओलंपिक के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल केसरी जी चंदन सेठ जी हीरा लाल वर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री अवधेश कुमार वर्मा जी धनुर्धारी यादव और अन्य श्रोता गण मौजूद रहे संचालन कर रहे अखिलेश पांडे जी और चुनार ओलंपिक के अध्यक्ष अफसर अली अफसर ने सबका आभार प्रकट किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति अच्छा कार्य करने के लिए एक नई मिसाल चुनार के साहित्य एवं समाजिक कार्य करने वाले को हर साल 1 लोगों को चुनार रतन से सम्मानित किया जाएगा। संस्था की सोच अच्छा सोचे और अच्छा कार्य करने वालों को विशेष सम्मान दिया जाएगा आप सब की सामाजिक संस्था चुनार ओलंपिक एवं चुनार साहित्य परिषद और हमारे विशेष सहयोगी संस्थाएं नैनागढ़ महोत्सव मौजी जियरा एसिवेसन द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया है मैं अफसर अली सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं जय हिंद जय भारत।
जिला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की खास खबर।