तिब्बती शरणाथियो को दी जाये बाजार लगाने की अनुमति
तिब्बती शरणाथियो को लेकर अधिकारियों से मिले व्यापारी नेता
इटावा। तिब्बती शरणाथियो द्रारा शहर में कई वर्षों से लगाये जा रहे रेडीमेड कपड़े के बाजार को लगाने की अनुमति को लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में तिब्बती शरणाथियो का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद से मिला।उन्होंने गर्म ऊनी रेडीमेड कपड़ो का बाजार लगाने की अनुमति माँगी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा पूर्व में जिस स्थान पर तिब्बती शरणाथियो द्रारा बाजार लगाया जाता रहा है उस स्थान पर इस वर्ष भी बाजार लगवाया जाएगा क्योंकि देश एवं प्रदेश की सरकार द्रारा तिब्बती शरणाथियो को रोजगार करने का अवसर प्रदान करने का निर्देश दिया गया। व्यापारी नेताओ ने बताया कुछ तथाकथित व्यापारी नेता अपने निजी आर्थिक लाभ के लिये तिब्बती शरणाथियो के बाजार का अनावश्यक विरोध कर रहे हैं जबकि तिब्बती शरणाथियो द्रारा सस्ते दामो में बढ़िया कपड़ा बेचा जाता है जिसका लाभ गरीब एवं अमीर सहित आम जनता को मिलता है। इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, तिब्बती शरणाथी तोशी धौंदुप, टेसरिंग डोलकर सहित अन्य शरणाथी मौजूद रहे।
रिपोर्टर विपिन कुमार