व्यापारियों की समस्याओ के लेकर व्यापार बन्धु की हुई बैठक
व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निदान
इटावा। व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिये शासन के निर्देश पर व्यापार बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते उपायुक्त प्रशासन राज्य कर विभाग धीरज कुमार राय ने पिछली बैठक की आई समस्याओ के निस्तारण के वारे में सदन को अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने कहा व्यापारियों की समस्याओ का निस्तारण सभी विभाग प्राथमिकता से करे किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा शहर में अधिकांश स्थानों पर जलभराव की समस्या आ रही है जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है उन स्थानों पर रेन वाटर हार्डवेटिंग सिस्टम लगाया जाए। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा विधुत विभाग मनमाने ढंग से व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है मीटर का अनावश्यक रूप से लोड बड़ा रहा है उसे रोका जाये। उधोग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज ने कहा पालिका द्रारा बिछाई सीवर लाइन चालू की जाये जिससे आम जनता को लाभ मिल सके। बैठक में उप श्रम आयुक्त, उपायुक्त उधोग विभाग, विधुत विभाग, वाट माप अधिकारी सहित व्यापारी नेता क़ामिल कुरैशी, शहनशाह वारिसी, शीबू तौकीर, कफ़ील खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर विपिन कुमार शाक्य