इटावा आवास विकास परिषद ने किसानों की जमीन पर किया कब्जा
जिसके चलते किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे लगातार 9 दिन से धरने जब कोई भी प्रसानिक अधिकारी किसानों के पास नही गया तो कल किसानों के परिवार सहित 200 लोग डिएम साहब के पास गए और अपना ज्ञापन दिया लेकिन किसी भी अधिकारी ने किसानों की बात तक नही सुनी इटावा आवास विकास परिषद ने किसानों की जमीन पर किया कब्जा इटावा आवास विकास परिषद ने किसानों की जमीन पर किया कब्जा
उसके बाद पूरे 12 घण्टे हो गए हैं लेकिन अधिकारियों के कान में जू तक नही रिंग रहा कि आवास विकास के खिलाफ कार्यवाही की जाए
और आवास विकास भीतर के जितने भी काम चल रहे हैं उन कामो को रोका जाए।
बिचारे किसान जिनके पास न रहने के लिए घर है वो लगातार अपना हक मांग रहे हैं लेकिन उनका हक उनको आज तक नही मिला किसानों ने सोचा सायद bjp सरकार में न्याय मिल जायेगा लेकिन इस सरकार में भी गरीब किसान लगातार पिस रहे हैं
उनको उनका हक नही मिल पा रहा है।
वो जिस जमीन पर बैठे हैं उसी जमीन पर कभी फसल करा करते थे लेकिन क्या पता अब उनको उसी जमीन पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है
किसानों का ये कहना है कि अगर 2 दिन के भीतर हमे हमारा हक नही मिला तो आवास विकास परिषद में किसी को भी अंदर नही जाने देंगे
जय किसान जय जवान
Tv इंडिया 18 ब्यूरो चीफ इटावा से
नन्द किशोर शाक्य