इटावा
हादसे में हताहतों में बच्चे दादी पोते को शॉपी उपभोग की सामग्री इटावा संवाददाता गुरुवार की रात भीषण बारिश बा आकाशीय बिजली के चटकने से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की हुई मृत्यु के बाद बच्चे दादी बापू ते हो भाजपा विधायक सरिता भदौरिया व प्रमुख समाज सेवी राम शरण गुप्ता ने उन्हें एक महा की दैनिक उपभोग सामग्री वह पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र प्रदान किए साथ ही भरोसा दिलाया के विपदा की इस घड़ी में सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं प्रमुख समाज सेवी राम चरण गुप्ता रविवार की सुबह ग्राम चंद्रपुरा पहुंचे जहां गत गुरुवार की रात भारी बारिश आसमानी बिजली गिरने से दही दीवार की चपेट में आकर हुई 4 बच्चों की मृत्यु के बाद जिंदा बची दादी एकमात्र नाती ऋषभ यादव को एक महीने का राशन दैनिक उपभोग की सामग्री तथा आवश्यक कपड़े सोपे विधायक भदोरिया एवं समाजसेवी गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा विद्याधीश करी में सरकार के साथ व्यक्तिगत रूप से भी उनके साथ हैं तथा उनकी हर मूलभूत आवश्यकता का ध्यान रखेंगे इस मौके पर उन्होंने नोटबंदी के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गोद लिए बच्चे का नाम खजांची रखने का जवाब देते हुए हादसे में बचे बच्चे का नाम बरसाती लाल रख दिया इस मौके पर उनके समर्थक भी उनके साथ रहे।
रिपोर्टर विनीत कुमार