इटावा ऊसराहार

1-ब्रेजा गाड़ी नंबर UP 80 EQ 0016क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें 1-राजीव गौतम पुत्र वेद प्रकाश गौतम निवासी उमा विहार आगरा और उनकी पत्नी बबीता गौतम बैठी हुई थी दोनों सुरक्षित हैं मामूली चोट है।
2-स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UP 78 FB 0004 दिल्ली से कानपुर जा रही थी जिसमें 1-अतुल सिंह पुत्र अशोक सिंह2- मुकुंद कुमार पुत्र अशोक कुमार3- अंकित सिंह पुत्र अजय कुमार4- शैलेंद्र सैनी पुत्र विजय शंकर 5-संदीप कुमार पुत्र तिलकराज सभी निवासी गण केशव नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर के रहने वाले हैं सभी सुरक्षित हैं वाहन क्षतिग्रस्त है दोनों बाहनों को क्रेनके माध्यम से चौकी कुदरैल पर सुरक्षित खड़ा कराया गया है मृत गायों का पीएम करा कर यूपीडा कीगाड़ी से सुरक्षित जगह दफनाया जा रहा है
ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य