November 19, 2024

पुलिस व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न व्यापारी नेताओ ने की पुलिस के कार्यो की सराहना

इटावा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह होने वाली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सीओ सिटी अमित कुमार ने करते हुये पिछली कार्यवाही को पटल पर रखते हुये कहा अधिकांश व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा सर्राफा कारोबारी पुराना जेवर खरीदते समय सावधानी बरतें जेवर बेचने वाले व्यक्ति की आईडी की फोटो कॉपी आदि दस्तावेज अपने पास रखे। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा ऑटो रिक्शा शहर की परिधि में ही चले उनका रूट निर्धारित किया जाये साथ ही हाइवे पर ऑटो रिक्शा के चलने पर मनाही की जाए जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा बरसात के मौसम में शहर के व्यस्त बाजारों में चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिये रात्रि में पुलिस गश्त तेज की जाये साथ ही नगर पालिका बरसात के दिनों में जल निकासी के लिये नाली की सफाई कराये जिससे दुकानों और बाजारों में पानी न भरे। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के पदाधिकारियो ने पुलिस द्रारा चकरनगर आदि में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने पर एसएसपी सहित पुलिस टीम की सराहना करते हुये बधाई दी। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, व्यापार मण्डल जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष वरूण राज, जसवंतनगर महामंत्री राजीव यादव, महिला संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, युवा जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद, सर्वेश जोशी, कफ़ील खान, हिमांशू गुप्ता, इकरार अहमद, गौरव वर्मा सहित जनपद के सीओ, एसओ सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर विपिन कुमार शाक्य

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *