बरसात के चलते दीवाल गिरने से चार बच्चों की हुई मौत
ये तस्वीर, 22/09/2022 की जनपद इटावा ( उ. प्र. ) की है जहां एक की परिवार के चार भाई बहिन सिंकू- 10, अभी-8, सोनू- 7, आरती -5 की कच्चे मकान की दीवार ढहने से मौत हो गई ! इन बच्चों के माता पिता पहले ही गुजर चुके थे ! बच्चे अपनी दादी 75 वर्ष के पास रहते थे ! बच्चो की दादी भी दुर्घटना में घायल हो गई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ! अगर परिवार के पास रहने के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा पक्का मकान दे दिया गया होता तो आज ये दुर्घटना नही हुई होती मोदी जी हवा में खूब बाते कर ले,लेकिन 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान मिलने का जुमला आपके सामने है ! मोदी जी और योगी जी का काम केवल मीडिया और कागजो में ही दिखता है जमीन पर काम तो शून्य ही है !! बेसाराह परिवार बालो तक पक्का मकान नही दे पाई ये सरकार ! इस घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री जी योगी जी खूब अब घड़ियाली आंसू बहा रहे है और दुखी परिवार को अब लाखो रुपए का मुआवजा देंगे ! क्या होगा अब इस मुआवजे का, कौन उसका उपयोग करेगा ! यदि समय रहते उस परिवार की मदद की गई होती तो उस परिवार के साथ इतनी अप्रिय घटना घटित नही होती साथियों प्रदेश सरकार हर जगह फेल दिखाया दे रही है प्रदेश के सरकारी अस्पतालो की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है ! जहा लोग इलाज के अभाव में दम तोड रहे है लेकिन सरकार अपना काम मीडिया और कागजों में बहुत ही बेहतर दिखाती है !हमारा उद्देश्य सरकार को कोसना नही बल्कि सरकार को आईना दिखाना है । कि काम जमीन पर होता है हवा में नही ।
रिपोर्टर नन्द किशोर शाक्य