ग्राम पंचायत तुस्मा सबरिया डेरा में नवरात्रि पर्व को लेकर टेंट लगाने की तैयारियां जोरों से चल रहा है
इस बार नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए तुस्मा सबरिया डेरा के सभी युवा साथी दुर्गा माता की स्थापना को लेकर अपने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे है। नव युवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ज्यादा ही अच्छा और धूम धाम से नवरात्रि पर्व को मानने की तैयारी में जुटे हुए हैं। साथ सभी युवा साथी अपनी अपनी कर्तब्यो को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे है। इस बार नवरात्रि पर्व कुंवार महीने के शुक्ल पक्ष प्रथमा से नवमी तक होने वाले पर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ साथ बड़े ही शांति पूर्वक तरीको से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।साथ ही नव युवा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने मोहल्ला वासियों से अपील भी किया है की बाहर गांव से जो भी जसगीत झांकी पार्टी आयेंगे उसके लिए भोजन की ब्यवस्था करने में अपना सहयोग प्रदान करे साथ ही मोहल्ला में होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे-दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना, दीपावली पर्व में लक्ष्मी माता की मूर्ति स्थापित करने जैसे उत्सव में युवा साथियों के साथ अपनी हाथ बटाएं। इस बीच दुर्गा समिती के अध्यक्ष फिरू लाल साहू, उपाध्यक्ष सुदन कुम्हार, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव (भगाऊ) सह सचिव हीरा लाल साहू दुर्गा समिती के समस्त कार्यकर्ता
सरेन्द्र साहू,सुरेश साहू, उदित नारायण साहू,दिनेश प्रधान, राकेश पटेल,राजेश साहू,रमेश केंवट,संत कुमार,प्रकाश साहू शत्रुहन पटेल, गिरीश पटेल,
नंद कुमार,दुर्गेश साहू,सुरज साहू
सलीम कुम्हार,दिनेश साहू, विक्रम साहू,विक्रांत साहू,मनीष साहू,लाला साहू,प्रदीप पटेल,सुरेश साहू, मुकेश साहू,धनेश पटेल,जलेश्वर साहू कृष्णा साहू,राकेश प्रधान,वीरेंद्र बंजारे,राकेश साहू,दिनेश यादव,प्रवीण साहू,मनोज पटेल धनंजय साहू,केशव साहू एवं सभी कार्यकर्ता गढ़ मौजुद रहे।
TV इंडिया 18 जिला ब्यूरो चीफ मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट