हरिंद्रानंद के तेरहवीं पर जयराम पुर ग्राम सभा में किया गया शिव चर्चा एवं भंडारे का आयोजन
हरिंद्रानंद के तेरहवीं पर जयराम पुर ग्राम सभा में किया गया शिव चर्चा एवं भंडारे का आयोजन
मीरजापुर / नरायनपुर शिव शिष्य परिवार के संस्थापक शिव शिष्यता के जनक स्वामी हरींद्रानंद के आकस्मिक निधन के बाद तेरही के अवसर पर शनिवार को ग्राम जयरामपुर मे भजन कीर्तन के साथ शिव चर्चा का आयोजन किया गया ।इस दौरान आयोजित भंडारे मे हजारो शिव शिष्यो ने महा प्रसाद ग्रहण किया ।
ज्ञात हो स्वामी हरींद्रानंद शिव शिष्यो मे भैया हरिंद्रानंद के नाम से मशहूर थे।सीने मे दर्द व सांस लेने मे परेशानी के कारण बिहार प्रदेश के रांची के पारस हास्पिटल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह उन्होने अपने शरीर को त्याग दिया ।घटना की जानकारी होते ही शिव शिष्यो मे शोक ब्याप्त हो गया ।आज शनिवार को उनका त्रयोदशाह कार्यक्रम होना निर्धारित था ।
उक्त कार्यक्रम को लेकर आयोजित शिव चर्चा मे अनेक लोगो ने शिवगुरु का चर्चा किया । लोकगीत गायिका रीया यादव ,बनवारी यादव,कवि रामप्रसाद यादव ,राधिका जायसवाल आदि ने भजन गाकर उपस्थित लोगो भक्ति भावना से ओत प्रोत कर दिया ।
इस दौरान आयोजित भंडारे दूर दराज से आये हजारे महिला पुरुष शिव शिष्यो ने महा प्रसाद ग्रहण किया ।
संचालक बनवारी यादव ने ग्राम जयरामपुर मे आगन्तुक शिव शिष्यो का आभार ब्यक्त किया ।
✍️ वर्षा पाठक की रिपोर्ट