नारायणपुर पंप गृह में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन
नारायणपुर पंप गृह में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन
जिला मिर्ज़ापुर चुनार तहसील अंतर्गत नारायणपुर (शाहपुर)में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एशिया का सबसे बड़ा पंप गृह का स्थान रखने वाले पंप गृह पर बड़े ही धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना करते हुए यहां के कर्मचारी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनमानस के बीच विश्वकर्मा पूजा मनाया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज से लोग उपस्थित होकर के प्रसाद एवं भंडारे में शामिल हुए पंप गृह के बगल में हजरत बाबा सगोरो शहीद रहमतुल्ला अलेह की दरगाह है आज के दिन वहां पर चादर पेशी की जाती है जिस परंपरा के क्रम में पंप कैनाल के द्वारा चादर पेशी भी किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अभियंता संदीप झा, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार सोनकर ,सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार पांडे, अवर अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, कन्हैया मौर्या, मनीष कुमार, बालकृष्ण साहू एवं कर्मचारी सुभाष चंद्र आजाद, राजेंद्र पांडे, सत्येंद्र कुमार, हिसामुद्दीन, गंगाराम, अमरजीत ,दशरथ लाल, राजनाथ, सत्यनारायण, रितेश कुमार ,अनिल राम कुमार, धर्मेंद्र, शांति देवी आदि उपस्थित रहे ।
वर्षा पाठक की रिपोर्ट