इटावा जलभराव की समस्या को लेकर लोगों को हो रही परेशानी
शहर इटावा के नगर पालिका इटावा के वार्ड नंबर 6 सुन्दरपुर के अन्तर्गत मोहल्ला अड्डा श्यामलाल अड्डा टीला अड्डा पाय मेहरा फाटक से आम मार्ग भरथना रोड पर जल भराव काफी लम्बे समय से है। शासन प्रशासन को कई बार लिखित एप्लीकेशन दी मौके पर आए मौका मुआयना भी किया पर अभी तक कोई कारवाई नही हुई। उसके बाद राजनेताओं को अवगत कराया अब तक कोई कोई भी सुनवाई नहीं हुई नही हुई । जिसमें आम रोड आने जाने वाले हजारों स्त्री पुरुष व छात्र छात्राओं को जलभराव के बीच से निकलना पड़ता है आए दिन आम लोगों के गिरने व चोटिल होने के कपड़े खराब होने की दुखद घटनाएं होती रहती हैं तथा भीषण गंदगी दूषित पानी व मच्छर के प्रकोप से आमजन लोग रोगों से पीड़ित हो रहे हैं जिससे घोर संकट व्याप्त है और आम जनमानस का पैदल निकलना मुश्किल है पानी भरा होने के कारण बाहन पानी मे फस जाते हैं जिन्हें दूसरे वाहनों से खींच कर निकाला जाता है पास के मकानों में एवं दुकानों में भारी नुकसान पहुंच रहा है आवागमन ना होने के कारण दुकानदारों का व्यापार बिल्कुल ठप है हम सभी भुखमरी की कगार पर हैं पेट पालना मुश्किल है आए दिन स्कूल जाने वाले बच्चे पानी में गिर जाते हैं इस जलभराव से मुख्य मार्ग पर लगभग 10 से 15 पेड़ सूख गए हैं अभी तक जलभराव की भीषण समस्या से निजात नहीं मिली है इसलिए हम सभी पीड़ित नगरवासी ने मिल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिससे जलभराव की समस्या और भीषण गंदगी व दुर्घटना से सुरक्षा हो सके
रिपोर्टर विपिन कुमार शाक्य