निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण किया गया प्रारंभ
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण किया गया प्रारंभ
मीरजापुर – निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आज ब्लाक संसाधन केंद्र राजपुर नगर में प्रथम बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।प्रशिक्षण का उद्घाटन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक मिर्जापुर मण्डल डा. फतेह बहादुर सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर के किया गया ए डी बेसिक द्वारा प्रतिभागी शिक्षको से हांथ उठाकर संकल्प करवाया की सिटी ब्लॉक मिर्जापुर जिले में सब से पहले निपुण ब्लॉक के रूप में जाना जाएगा। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 14 सितम्बर से प्रारंभ हो कर 17सितम्बर को समाप्त होगा।लगातार 7 बैच का प्रशिक्षण कुल 28 दिनों तक संचालित होगा।इस प्रशिक्षण में विकास खण्ड सिटी के सभी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी मनोज कुमार राय ने शिक्षको को अनुशासन संबंधी निर्देश दिये। निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने हेतु कक्षा एक से तीन की कक्षाओं का संचालन दैनिक,साप्ताहिक एवं वार्षिक ट्रैकर की जानकारी,प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग,सीखने के सिद्धांत,बिग बुक, लोगों ग्राफिक पठन ईत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी।एबीएसए ने बताया कि प्रशिक्षण 14 बैच में संचालित किया जाएगा।प्रतिदिन दो बैच संचालित किया जायेगा एवं प्रत्येक बैच मे 50-50 शिक्षक प्रशिक्षण लेगे।संचालन अनिल त्रिपाठी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में श्रीमती मंजू चौधरी अशोक कुमार सिंह आशीष खत्री श्रीमती सीमा सिंह के साथ सभी 100 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
संसार पाठक की रिपोर्ट।