November 20, 2024

फफूंद(औरैया)एचटी लाइन की चपेट में आया किशोर तड़पकर हुई मौत- आक्रोशित परिजनों ने नही उठने दिया शव- खेतों में टूटा पड़ा था तार फोन के बाद भी नही काटी गई लाइन-

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर डेरा नगला पाठक निवासी विश्वनाथ नायक का 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ भोले जो कि नगला पाठक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था शनिवार सुबह बकरी लेकर अपने छोटे भाई अंकुश के साथ गांव के नजदीक खेतो में चराने गया था।जैसे ही वह मुन्ना पाल के खेतों में पहुंचा तो वहां टूटे पड़े हाइटेंशन तार से खेतों में सुरक्षा को लगाए गए तारों में उतरे करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस कर खेतो में ही गिर पड़ा।साथ गया छोटा भाई अंकुश भाग कर गांव आया और परिजनों को बताया जिस पर परिजन वहां पहुंचे और उसे किसी तरह तारों से अलग किया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सांस की आस में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसे म्रत्यु घोषित कर दिया गया।किशोर के शव को परिजन गांव वापास ले आये जब तक फफूंद थाने के अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुच गए और ग्रामीणों को समझाते हुए शव को उठाने का प्रयास किया जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे और जिला अधिकारी व बिजली बिभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।गांव का माहॉल बिगड़ने की आशंका से पुलिस बैकफुट पर आ गयी।मौके पर् सीओ सदर सुरेंद्र नाथ भी पहुंच गए और परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नही थे।समाचार लिखे जाने तक शव को नही उठने दिया था।

*ब्लॉक रिपोर्टर भाग्यनगर फफूंद से यशवेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *