नगर पंचायत खरौद के सरस्वती शिछा संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया
नगर पंचायत खरौद के सरस्वती शिछा संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद का आयोजन दो दिवसीय सरस्वती शिशु मंदिर खरौद नगर द्वारा खो-खो एवम् कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया है आज दिनांक 10/09/2022 सरस्वती शीछा संस्थान द्वारा आयोजित का्यक्रम खेल कूद प्रतियोगिता खो – खो एवम् कबड्डी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर खरौद नगर द्वारा महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया है । जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री सी. बी खुटे विशिष्ट अतिथि सुबोध शुक्ला जिसमे अध्यक्षता श्री हेमलाल यादव सेवा निर्वित्त शिक्षक एवं संस्था प्रतिनिधि दिवाकर स्वर्णकार प्रांतीय खेल प्रमुख बिलासपुर और साथ साथ श्री चंद्रकांत तिवारी जी श्री प्रमोद सोनी जी श्री धानसा यादव जी श्री शिवरात्रि प्रसाद यादव जी बसंत यादव जी उत्तम सोनी जी का विशेष योगदान रहा प्राचार्य श्री रामकुमार साहू जी द्वारा राम कुमार साहू जी द्वारा उद्बोधन दिया गया कि उद्बोधन किया गया कि खेल को खेल के रूप से खेले उद्बोधन किया गया शिष्टाचार को पालन करते हुए खेल कूद खेल को खेल के रूप में खेले जीत और हार के लिए नहीं । आज उदधाटन कब्बड्डी में खरौद एवम् शिवरीनारायण के द्वारा खेला गया जिसमे शिवरीनारायण शिशु मंदिर मुख्य रूप से विजय हासिल किए । इन दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी आचार्य एवम् दीदीजी का मुख्य रूप से सहयोग रहा जांजगीर चांपा जिला स्तरिय खो खो कबड्डी प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा बलौदा अकलतरा खरौद बाराद्वार केरा नवागढ़ शिवरीनारायण नैला एवं अनेकों जिला से खिलाड़ी बहुचे हुए थे