November 19, 2024

इटावा आम आदमी पार्टी ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर ह्रदेश चौधरी ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शौचालयों की स्थिति बहुत खराब

पढ़ने के लिए कमरे नहीं है टाटपट्टी पर बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं बैठने के लिए बैंच नहीं है, मिड डे मील के नाम पर सिर्फ खाद्य मिल रहा है स्कूलों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पानी के नाम पर हैंडपंप खराब पड़े हैं बच्चे नंगे पैर बिना चप्पल स्कूल पहुंच रहे हैं पूरे प्रदेश में वर्तमान सरकार ने नारा दिया था बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आगरा के स्कूल में तीन बेटियां ने इसलिए स्कूल से नाम कटवा रहे हैं कि वहां पर पीने का पानी नहीं है आम आदमी पार्टी में शिक्षक दिवस से एक अभियान चलाया है सेल्फी विथ सरकारी स्कूल लगातार बदहाल स्कूलों की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी चिंतित है और लोग इस नीति को पसंद करके लगातार जुड़ रहे हैं।स्कूलों में कचरे का ढेर लगा हुआ है गंदे स्कूलों में बच्चों को क्यों बैठाया जा रहा है जनता के पैसों से स्कूल बनाए जाते हैं और इस सरकार में अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए स्कूलों की स्थिति को देखने के लिए लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्कूलों की तारीफ विदेशों में की जा रही है।

वार्ता में प्रदेश सचिव व इटावा जिलाप्रभारी रामबाबू सिंघानिया प्रदेश सचिव जिला मैनपुरी प्रभारी संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष मनोज यादव जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद जितेंद्र दुबे सतीश दीक्षित योगेंद्र सिंह यादव अश्वनी राठौर चंद्रावती नरवार राकेश बाबू राकेश कुमार उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *