श्री भागवत कथा में भगवान कृष्ण की लीलाओं का हुआ वर्णन जिला मिर्ज़ापुर के चुनार नगर में माखनलाल देव बंशी जी के यहां भागवत कथा का आयोजन हुआ है जिसमें पंडित श्री वेंकटेश्वर जी द्वारा कथा का वर्णन किया जा रहा है भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं श्री भागवत कथा द्वारा होने वाले लाभों का वर्णन बताया गया कथा में बताया गया कि पूर्वजों के तृप्ति हेतु भागवत कथा सबसे महत्वपूर्ण है- पितरों का तर्पण एवं आने वाले पीढ़ी के लिए सुख का द्वार खोलना भागवत कथा ही माध्यम है ।”श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा ” के मूल मंत्र से जाप करते हुए सभी भक्तगण दिखाई दिए कथा में मुख्य रूप से पंडित श्री बालक दास जी महाराज, राम ललित तिवारी , हृदय नारायण पांडे ,अनूप पांडे, लक्ष्मण पाठक, विकास पांडे एवं देव वंशी परिवार तथा नगर के नगरवासी उपस्थित रहे ।
श्री भागवत कथा में भगवान कृष्ण की लीलाओं का हुआ वर्णन
जिला मिर्ज़ापुर के चुनार नगर में माखनलाल देव बंशी जी के यहां भागवत कथा का आयोजन हुआ है जिसमें पंडित श्री वेंकटेश्वर जी द्वारा कथा का वर्णन किया जा रहा है भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं श्री भागवत कथा द्वारा होने वाले लाभों का वर्णन बताया गया कथा में बताया गया कि पूर्वजों के तृप्ति हेतु भागवत कथा सबसे महत्वपूर्ण है- पितरों का तर्पण एवं आने वाले पीढ़ी के लिए सुख का द्वार खोलना भागवत कथा ही माध्यम है ।”श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा ” के मूल मंत्र से जाप करते हुए सभी भक्तगण दिखाई दिए कथा में मुख्य रूप से पंडित श्री बालक दास जी महाराज, राम ललित तिवारी , हृदय नारायण पांडे ,अनूप पांडे, लक्ष्मण पाठक, विकास पांडे एवं देव वंशी परिवार तथा नगर के नगरवासी उपस्थित रहे ।
✍️संसार पाठक की रिपोर्ट