शिक्षक दिवस पर संस्था ओशन ने किया शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित
इटावा। भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के साथ साथ सर्पदंश जागरूकता के लिये कार्य कर रही संस्था ओशन के महासचिव व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने ब्लॉक बढ़पुरा के कम्पोजिट विद्यालय विचारपुरा के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया । विदित हो कि,इस विद्यालय के शिक्षकों ने संस्था ओशन के सर्पदंश जगरूकता अभियान का प्रथम कार्यक्रम अपने विद्यालय आयोजित किया था एवं इस जनजागरूकता अभियान में संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित भी इसी विद्यालय के ही शिक्षक है जो कि शिक्षण कार्य के साथ साथ समाजसेवा के इस पुनीत कार्य मे भी संस्था की हर सम्भव मदद कर रहे है। आपको बता दें कि, संस्था ओशन जनपद में पिछले कई वर्षों से राज्य आपदा विषयक सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाती आ रही है। जिसका अब बड़ा असर यह हो रहा है कि, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं ग्रामीण बच्चे विषधारी व विषहीन सर्पों को सरलता से पहचानना सीख गये है साथ ही समय से सर्पदंश उपचार के साथ सर्पों का प्रकृति में महत्व भी समझने लगे है। अब उन्हें इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से यह जानकारी भी मिल रही है कि साँप के काटने पर बिल्कुल भी झाड़ फूँक न कराकर सिर्फ नजदीक के अस्पताल जाकर एंटीवेनम ही लगवाना चाहिए। संस्था द्वारा आज सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला मंत्री डॉक्टर पीयूष दीक्षित , प्रधानाध्यापिका शकीला बानो ,सहायक अध्यापिका सोनी कुमारी ,सीमा शुक्ला ,मीना कुमारी सरिता प्रीति दीक्षित ,बेबी नसरीन , सत्यवीर यादव प्रमुख रहे। इसी के साथ संस्था ओशन के महासचिबलव सर्पमित्र डॉ आशीष ने जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि, संस्था ओशन आगे भी इसी प्रकार समाज मे महत्वपूर्ण राज्य आपदा विषयक सर्पदंश अभियान के प्रचार प्रसार में कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करती रहेगी।
जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य की रिपोर्ट