प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
मिर्ज़ापुर जिले के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं द्वारा माल्यार्पण कर के बच्चों को उनके चरित्र चित्रण को बताया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री गौरव सिंह ने गुरु और शिष्य के परम्पराओं को गुरु विश्वामित्र और श्री राम के चरित्र द्वारा बच्चों को पुनः सिखाया तथा वही अध्यापक बेनी प्रसाद ने अपने गीतों और कविताओं के माध्यम से गुरु की महिमा को बताते हुए बच्चों में राष्ट्र के प्रति..सोचा ऊ कईसन जवान रहे…… गीत से बच्चों में जोश भरे। तथा प्रधानाचार्य सदानंद सिंह जी ने बड़े ही आत्मीयता के साथ गुरु और शिष्य की परंपरा को बच्चों में एक अच्छा संदेश दिया और इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भोजपुरी लोक गायक श्री धर्मेंद्र शर्मा जी ने बच्चों में अपने गीत,,, एगो बिटियों दे दा ना…और ..हमरे देश के हऊवे कश्मीर केहू के बाप के ना ह ..गीतों माध्यम से बच्चों में राष्ट्र के प्रति गुरु के प्रति जोश भरा। इस मौके पर अवधेश मौर्य, सीमा सिंह, संगीता विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट