November 20, 2024

पद्मा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज मे मनाया गया शिक्षक दिवस

पद्मा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज मे मनाया गया शिक्षक दिवस।

जिला मिर्ज़ापुर चुनार तहसील अंतर्गत बैकुंठपुर नारायणपुर में पदमा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम प्रबंधक द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई गई प्रबंधक सुमित जायसवाल ने कहा कि समाज में पैरामेडिकल क्षेत्र की बहुत ही मांग है ऐसे में जनपद मिर्ज़ापुर में गरीब असहाय बच्चों- बच्चियों के लिए हमारी संस्था उनको बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लेती है आज हम सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण करते हुए अपनी संस्थान का पहला शिक्षक दिवस मनाया है। इसी कड़ी में मिथिलेश पाठक ने कहा कि हमारी संस्था में सभी वर्ग समुदाय के लिए हम प्रतिबद्ध है हमारा देश सभी को अच्छी शिक्षा डिग्री प्रदान करनी है सभी को रोजगार के योग्य बनाना है ताकि समाज से बेरोजगारी दूर हो सके हम सभी लोग आपसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं इसी कड़ी में एच ओ डी प्रधानाचार्य सोनू सिंह ने कहा कि अब्दुल कलाम ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में शिक्षा एवं स्वरोजगार की दिशा में पद्मा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज संचालित हो रही है यह संस्थान अब्दुल कलाम रूट आफ एजुकेशन अभियान की महत्वपूर्ण इकाई है जिन से सभी विद्यार्थियों को अपनी संस्थान से कई प्रकार कोर्स डिप्लोमा की शिक्षा प्रदान करके सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करना चाहते हैं जिसमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर हम आशा करते हैं कि सभी विद्यार्थी हमसे जुड़ कर अपने भविष्य को सवारे हमारा सहयोग सबको बराबर बना रहेगा अवसर पर आशीष मिश्रा, श्याम नारायण गुप्ता, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

संसार पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *