हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पीजी कॉलेज बरौलिया में वितरण किए गए स्मार्टफोन।
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डिजिटल भारत का जो सपना देखा था उसे साकार कर रहें हैं।देश के भविष्य छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित करवा कर उन्हें आधुनिक भारत के निर्माण की श्रृंखला में जोड़ने का काम करते हुये भारत को विश्वगुरु बनने की दिशा में पंहुचा रहें हैं यह बात क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि बच्चों के लिए लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति उ0प्र0मे भी लागू हो गयी है मूल ढांचे में आने में एक दो वर्ष लगेंगे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आने जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में शिक्षित हुनर मंद बच्चों को निःशुल्क नौकरियां मिल रहीं हैं।अंगद सिंह ने हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पीजी कॉलेज को विकास करते रहने की शुभकामनाएं दी। श्री अंगद सिंह ने कहा कि हमारे जमाने में यह सब सुविधाएं नहीं थी जो आज के जमाने में बच्चों को मिल रही हैं मुझे इस विद्या से बहुत खुशी हुई और बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार मे पारदर्शी शिक्षा ब्यवस्था है बच्चों को आधुनिक शिक्षा ब्यवस्था से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित करवाये जा रहें हैं। बच्चों इसका सदुपयोग करो खूब मेहनत से पढाई करके विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन कर अच्छे से नौकरी रोजगार करें।इस मौक़े पर प्रवन्धक परवेज आलम, महताब आलम नोमानी,दुर्गेश दीक्षित,दिनेन्द्र सिंह,अभय पान्डेय,आकाश सिंह,विनोद गोस्वामी,आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बब्लू सिंह राकेश सिंह मनमोहन सिंह वी के सिंह जावेद पुतान पूर्व प्रधान अब्दुल रहीम,अलाउद्दीन,अजमल बरौलिया, अब्दुल अहद एडवोकेट,काशीप्रसाद द्विवेदी, दीपक सिंह,विनोद सिंह,एमएलसी अंगद सिंह ने अपने हाथों से सम्मानित पत्रकारों को डायरी और पेन दिया जिसमें मुख्य रुप से TV इंडिया18 मंडल ब्यूरो हस्सान रज़ा, TV इंडिया18 ब्यूरो चीफ बब्लू बाराबंकी को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। करीब दो सौ छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित किए गये है।