November 19, 2024

पवन सिंह पत्रकार भवानीपुर वाले का जीवन परिचय

 

 

नाम पवन सिंह

 

पिता का नाम। श्री बैजनाथ सिंह

 

*पता* ग्राम भवानीपुर पोस्ट रीतौर इकदिल जनपद इटावा उत्तर प्रदेश

 

शिक्षा। एम.ए.बी.एड

एम.ए. राजनीतिक शास्त्र

बी.एड. हिंदी संस्कृत

 

बचपन माता-पिता व परिवार का प्यार से पढ़ें

 

4 वर्ष की आयु में कक्षा एक मैं पिताजी ने एडमिशन करा दिया यहां उन्होंने शिक्षा कक्षा तीन तक प्राप्त की उसके बाद पिताजी ने पवन सिंह का एडमिशन सीधे कक्षा सात में कराया इस हिसाब से पवन सिंह की जन्म तिथि 15/08/1992 हुई

यह हमेशा सभी कक्षाओं में सफल होती रहे शिक्षक पूर्ण होने पर इन्होंने राजनीति में कदम रखा वहां पर बसपा नेता के नाम से जाने जाने लगे फिर राजनीति से त्यागपत्र दे दिया कुछ समय के लिए बहार नौकरी करने चले गए वहां पर उन्होंने एक कंपनी में क्वालिटी इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त की लेकिन क्वालिटी इंस्पेक्टर की नौकरी में इनको ज्यादा सिर दर्दी महसूस हुई तो इन्होंने वह नौकरी छोड़ कर दूसरी कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करने लगे उसके बाद पशु चिकित्सालय मैं गाय भैंस में कृतम गर्भाधान का कार्य करने लगे फिर उन्होंने पशु चिकित्सालय में रहकर भी पत्रकारिता का कार्य किया उन्होंने कई चैनल कई अखबारों में काम किया और फिर पवन सिंह को विश्व प्रेस संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया वर्तमान में पशु चिकित्सालय में रहकर गाय भैंस में गर्भाधान के पत्रकार और संगठन में कार्य कर रहे हैं इनको जानने वाले सभी पत्रकार हैं इनको कोई नाम से कोई शक्ल से पत्रकार जानते सभी है

 

रुचि राजनीति में अधिक रही

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *