तहसील चुनार अन्तर्गत ग्राम सभा रसूलपुर के ग्रामीणों ने किया चक मार्ग को लेकर प्रदर्शन
तहसील चुनार अन्तर्गत ग्राम सभा रसूलपुर के ग्रामीणों ने किया चक मार्ग को लेकर प्रदर्शन
जिला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार अंतर्गत विकासखंड जमालपुर के ग्राम सभा रसूलपुर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चक मार्ग को लेकर प्रदर्शन किया बताते चलें कि रसूलपुर ग्राम सभा में रोड से- सियाराम के मकान के पास से एक चक मार्ग निकलता है जिस पर राज नारायण, डॉ इन्द्र मल, बबुआ सिंह, चंद्रदेव के जमीन / मकान बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ गीता देवी पत्नी रामप्यारे गुप्ता का खेत है इस चक मार्ग से बनी हुई बस्तियों में जाने का रास्ता केवल मात्र विकल्प है बस्ती में कपिल देव, सुनील, देवचरण, अमृत चंद्र, जय राम, रविचंद्र, कपूरचंद, इंदल, वंश नारायण आदि के मकान /आवास बने हैं। वही चक मार्ग में लोगों को आने जाने से गीता देवी मना कर रही हैं ग्रामीणों का कहना है कि गीता देवी द्वारा चक मार्ग को काटा जा रहा है जबकि लेखपाल द्वारा तीन बार गीता देवी के खेत की नपाई की जा चुकी है उनका खेत पर्याप्त निकलने के बाद चक मार्ग बना हुआ है चक मार्ग पर हम ग्रामीण जन मिलकर के कुछ मिट्टी फेंके हैं जिससे कि बारिश के दिनों में किसी प्रकार से हम अपने मकान तक पहुंच सके वही ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले गांव में चकबंदी हुई थी चकबंदी में गीता देवी के जमीन के बाद जो शेष जमीन बची थी वही आने जाने के लिए हम लोगों को छोड़ा गया था लेकिन भूल बस नक्शे में चक मार्ग को नहीं दिखाया जा सका जिससे वर्तमान में आज गीता देवी जबरन हम लोगों को आने जाने के लिए मना कर रही हैं साथ ही चक को नुकसान पहुंचा रही है वही चक मार्ग के दूसरी तरफ बने हुए मकान या जमीन के लोगों ने चक मार्ग को छोड़ करके बनाया है केवल मात्र गीता देवी जबरन कर रही हैं ऐसे में हम सभी की मांग है कि हमें आने जाने के लिए चक मार्ग को दुरुस्त कर रास्ता दिया जाए। उक्त अवसर पर सियाराम ,कपिल देव, बाला देवी ,मुन्नी देवी ,रानी ,बबुआ सिंह, जियालाल, राज नारायण, महेंद्र कुमार सिंह, राज कुमार, राम सखी ,राम सुंदर आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट