अंधेरे में रात गुजारने पर विवश है बाढ़ क्षेत्र के लोग , प्रशासन से राहत सामग्री बांटने की मांग
अंधेरे में रात गुजारने पर विवश है बाढ़ क्षेत्र के लोग , प्रशासन से राहत सामग्री बांटने की मांग
मिर्ज़ापुर/ चुनार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बिजली कट जाने पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है कहा है कि बाढ़ प्रभावित गांव में प्रकाश के लिए प्रशासन की तरफ से मोमबत्ती तक मुहैया नहीं कराई गई है साथ ही बिजली विभाग ने इन गांवों का कनेक्शन काट दिया है इससे बाढ़ प्रभावित लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है वहीं कई लोगों के घरों में सर्प एवं अन्य जीव-जंतु तक पहुंच जा रहे हैं।
कांग्रेश के पीसीसी सदस्य कैलाश नाथ उपाध्याय एवं युवक कांग्रेस के जिला सचिव मनीष दुबे बाढ़ प्रभावित गांव पचेवरा, बगही,बेला, नौगहरा और जलालपुर माफी आदि गांवों का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की इन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है गांव के लोग अपने पक्के मकान की छत पर शरण लिए हुए हैं बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों ने प्रशासन पर मदद ना लगाने का आरोप लगाया है बताया कि चुनार तहसील प्रशासन की तरफ से रात्रि में प्रकाश के लिए मोमबत्ती तक भी मुहैया नहीं कराया गया है वहीं बिजली विभाग ने पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया है इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है रात गुजार रहे लोगों को रात्रि में भोजन बनाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि राशन की दुकानों के साथ ही खुले बाजार में भी किरोसीन का तेल नहीं मिल रहा है शासन मोमबत्ती भी नहीं दे रही है ऐसी स्थिति में प्रशासन से राहत सामग्री बांटने की मांग भी ग्रामीण कर रहे है।