ग्राम सभा बगही में नाविकों को ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है भोजन
ग्राम सभा बगही में नाविकों को ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है भोजन
मीरजापुर- चुनार तहसील क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं वही प्रसाशन से लेकर जनप्रतिनिधि और सभी गांवों के ग्राम प्रधान भी चाहें नाव लगाना हो चाहे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हो सभी लोग हर संभव मदद कर रहे हैं, यहीं नहीं बाढ़ में सबसे बड़ा जिम्मेदारी निभा रहे हैं- नाविक । नाविक बाढ़ के पानी में लोगों को सेवा दें रहें वहीं बगहीं ग्राम प्रधान रेशू पटेल के पति अनुराग सिंह नाविकों को ससम्मान बैठाकर भोजन करा रहें हैं उनका कहना है कि नाविक हम ग्रामीणों का बाढ़ में सहारा दें रहें हैं, इस कार्य को लेकर लोगों ने सराहनीय कार्य बताया है अनुराग सिंह हमेशा समाज के लिए तत्पर रहते हैं। तथा संचालक नाविकों में ओमकार, प्रकाश, राजेश, राजेन्द्र, विशाल, धर्मेंद्र, शंकर जितेन्द्र, चंद्र सेखर, दिलीप कुमार, बहादुर, अभिषेक, मुरलीधर,शयमनारायण, सहित अन्य को ग्राम प्रधान बगही रेशू पटेल के द्वारा नाविकों को सुबह नाश्ता दोपहर को खाना एवम साम को खाना दिया जा रहा है । और हर नाव वाले को टार्च और जरूरत की सभी सामान दिया गया है । इससे नाव चालक बहुत ही प्रसन्न है ।नाव चालकों मे प्रकाश साहनी,राजेंद्र साहनी,शंकर साहनी, बहादुर साहनी , अभिषेक साहनी ,राजकुमार साहनी , विजय साहनी, ओंकार साहनी , बबूल साहनी है।
ग्राम प्रधान के सहयोगी – अनुराग सिंह ,हर्षदेव सिंह , ओमप्रकाश सिंह , विपुल प्रताप, दीनदयाल सिंह, सिपुल प्रताप, सर्वजीत सिंह,समर सिंह , अरविन्द सिंह ,मंडल सिंह,प्रदीप सिंह, कृष्णा सिंह है।
क्राइम ब्यूरो चीफ संचार पाठक की रिपोर्ट।