हजरतपुर ने पीड़ित राम सुरेश को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा दी जातिसूचक गालियां।
बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम हज़रतपुर में एक ऐसा ही मामला हैवानियत से भरा देखने को मिला है जहां पर पासी समाज के पीड़ित रामसुरेश पुत्र लखन का कहना है कि बारिश ना होने के कारण मैं और गांव के कुछ अन्य लोग लोगों के दरवाजे पर जाकर पानी से नहाते थे ताकि बारिश हो और जिसके दरवाजे पर जाते थे वह अनाज देते थे जब यह सारा काम समाप्त हुआ तो अनाज को इकट्ठा किया गया था कि भंवरी लगाया जाए और पुरानी परंपरा के तहत भंवरी लगाकर खाया जाए लेकिन इतना सारा अनाज इकट्ठा देख पप्पू पुत्र बाबादीन,व अर्जुन पुत्र पप्पू,की नियत ख़राब हो गई और सारा अनाज हड़पने के लिए दंगे पर उतर आए जब इसका विरोध राम सुरेश पुत्र लखन ने किया तो पप्पू पुत्र बाबादीन,व अर्जुन पुत्र पप्पू ने रामसुरेश को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की नियत से उसका गला दबाने लगे वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने मामला बढ़ता देख रामसुरेश को छुड़ाया जिसमें पीड़ित राम सुरेश को पप्पू पुत्र बाबादीन, व अर्जुन पुत्र पप्पू ने जातिसूचक गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि अगर कहीं मौके से मिले तो जान से मार देंगे इसी डर को लेकर के रामसुरेश पुत्र लखन ने थाना कोतवाली बदोसराय में जाकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।