मीरा देवी पत्नी रामप्रकाश मोहल्ला सड़क बाजार इकदिल थाना इकदिल जिला इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी मीरा देवी पत्नी राम प्रकाश सीधी साधी गरीब महिला है देवी अपने घर पर थी तभी हरगोविंद आया और मां बहन की वह जाति सूचक गालियां देने लगा जब मीरा देवी के पति राम प्रकाश ने इसका विरोध किया तो हरगोविंद लाठी-डंडों से मारने के लिए अमादा हो गया चीख पुकार सुनकर जगत नारायण पुत्र माता प्रसाद निवासी ग्राम चंदनपुर थाना इकदिल जिला इटावा जो कि घटना के समय वहीं पर मौजूद थे जिस ने बीच-बचाव कर आया वह हरगोविंद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया व मकान पर जबरन कब्जा करने की धमकी देते हुए परिवार को जान से मार देंगे हरगोविंद को जातिसूचक गालियां देते हुए मीरा देवी के घर गया और कहने लगा कि अभी तक मकान वह दुकान खाली नहीं किया है यह मकान व दुकान जल्द से जल्द खाली कर दो झूठा बा मिथ्या आरोप लगाते हुए कि मैंने तुझे सात लाख रूपये दिए थे वह वापस कर दो जबकि हरगोविंद ने ना कोई रुपया दिया है गया है मीरादेवी पत्नी रामप्रकाश के पास मकान व दुकान से संबंधित रजिस्टर्ड बैनामा रखा हुआ है। तब भी हरगोविंद मकान व दुकान को खाली नहीं कर रहा है और जो कि 6 वर्ष से दुकान का किराया का पैसा भी नहीं दे रहा है विपक्षी नाराज हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन जातिसूचक गालियां देकर मकान व दुकान को खाली करने की धमकी देता है और मकान व दुकान के लालच में आकर जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि अगर तूने किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई की तो तुम सबको जिंदा मार देंगे मीरा देवी के पति रामप्रकाश मोटरसाइकिल मिस्त्री का कार्य करता है। और अपने परिवार का खर्चा चलाता है। हरगोविंद आए दिन मकान वह दुकान खाली करने का दबाव बनाता है । और झूठा को मिथ्या आरोप लगाकर सात लाख रूपये की वसूली करने के लिए दवाब देता है। जबकि मीरा देवी पति रामप्रकाश मैं हरगोविंद से कभी भी किसी प्रकार का लेन-देन नहीं किया है हरगोविंद अत्यंत छात्र किस्म का इंसान है और दुकान व मकान के लालच में किसी भी हद तक जा सकता है।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ इटावा से विनीत कुमार की रिपोर्ट