November 19, 2024

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। प्रतियोगिता में एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रज्ञा द्विवेदी ने प्रथम स्थान एम ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा काजल द्वितीय स्थान तथा बी ए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र मो इरफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल ने कहा कि महिला आज न केवल उद्यमिता के क्षेत्र में बल्कि सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। महिलाओं में उद्यमिता के विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार सतत कटिबद्ध है।इस हेतु विविध योजनाए भी संचालित की जा रही हैं। सभी महिलाओं को उनका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति अभियान की सहसंयोजक डॉ शेफालिका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन मिशन शक्ति अभियान के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका डॉ चन्दन द्विवेदी डॉ मंजूला शुक्ला एवं डाॅ लता ने निभायी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ राजेश कुमार डॉ कुसुमलता डॉ मनोज कुमार प्रजापति डॉ रीता आदि उपस्थित रहे।

वर्षा पाठक की रिपोर्ट ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *