ऊसराहार थाना अंतर्गत बीती रात करीब 00.15AM पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 295 + 5 Km गोल चक्कर के ऊपर गाड़ी डस्टन नंबर यूपी 79 एस 9478 से अज्ञात ट्रक ने एक्सीडेंट किया है जिसमें डस्टन सवार प्रिंस चौहान पुत्र रण केंद्र सिंह निवासी कालपी थाना कालपी जालौन उम्र करीब 30 साल जो घायल हैं तथा शिवा सिंह पुत्र मिल्की सिंह निवासी महेवा थाना कालपी जनपद जालौन उम्र करीब 35 साल इनकी मृत्यु हो चुकी है ।

