आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ
आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ
वर्षा पाठक की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर/नारायणपुर – महिला सशक्तिकरण अभियान, पढ़े बेटी बढ़े बेटी अभियान के तहत आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शाखा का शुभारंभ गोपीनिवास नारायणपुर (महर्षि गली) मिर्ज़ापुर में मुख्य अतिथि सचिव बीना सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ बीना सिंह ने बताया कि ग्रामीण बेटियों को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्था में ब्यूटीशियन, बेस्ट मटेरियल, मेहंदी, नृत्य, सिलाई, बोर्ड पेंटिंग, फ्लावर मेकिंग ,ट्यूशन, सॉफ्टवायज आदि कोर्स कराए जाते हैं साथ ही इन्हें प्रमाण पत्र दिये जाते है जिसका वह अपने स्वरोजगार आदि में प्रयोग करती हैं संस्था द्वारा रोजगार के लिए उनको लोन आदि की भी व्यवस्था की जाती है व्यवस्थापक सीमा वर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं उद्घाटन सत्र में हुई जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में अंकिता गुप्ता प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अलीशा साहनी एवं तृतीय प्रियाशीं सिंह ने प्राप्त किया प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुई एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंशिका शर्मा सारिका सिंह, आयुषी सिंह, प्रियांशु सिंह ,आर्यन सिंह, प्रतीक सिंह, वरुण एवं प्रशिक्षक अनिल चौरसिया के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन सहयोगी प्रतिष्ठान नंदलाल ज्वेलर्स के संचालक नंदलाल सेठ द्वारा किया गया ।