November 19, 2024

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए कार्यक्रम।

आज दिनांक 16/08/2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में प्रभात फेरी झंडा रैली का आयोजन किया गया। उसके उपरांत मातृ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें माताओं द्वारा बच्चो को कहानी व कवितायें सुनाई गई। साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियां-दहेज प्रथा, बाल विवाह, बालिका-शिक्षा व नारी- सम्मान के विषय में अध्यापकों द्वारा संगोष्ठी की गई।
आज की चर्चा में बालिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।अपनी समस्याओं और दुविधाओं के बारे में भी बात की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक और सभी छात्र छात्राओं का, ग्राम वासियों का बहुत सहयोग रहा।जिला व्यायाम शिक्षक श्री सुशील शर्मा तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री चंद्र भूषण और शिक्षक संकुल द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भरपूर सहयोग किया गया यह कार्यक्रम दिनांक 17/8/2022 तक इसी क्रम में इसी उत्साह के साथ सभी विद्यालयों में मनाए जाते रहेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *