विनम्र श्रद्धांजलि
ग्राम पंचायत-जैनापुर डवरी विoखo-राजेपुर जनपद-फर्रुखाबाद के ग्राम रोजगार सेवक श्री धर्मवीर कुशवाहा जी की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर पर तिरंगा ध्वजारोहण के दौरान विद्युत स्पर्शाघात के कारण अकाल मृत्यु हो गई।इस दुःखद घड़ी मे प्रदेश का पूरा मनरेगा परिवार उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस कठिन समय मे उनकी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने के साथ परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने का शक्ति और संबल प्रदान करें।
ऐसी घटनाएँ नित्य प्रतिदिन हो रही है परंतु उoप्रoशासन मे बैठे श्रीमान ACS महोदय ग्राम्य विकास और श्रीमान अपर आयुक्त(मनरेगा)महोदय द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जाता है और इसके उलट इनकी कृपा से ग्राम रोजगार सेवक समेत अन्य मनरेगा कार्मिकों का गला काटने वाला शासनादेश समय समय पर जारी होता रहता है।यह दोनों उच्चाधिकारी गण आज तक epf के मुद्दे का समाधान नही करा पाए जिसके कारण एक भी मृतक मनरेगा कार्मिक के परिजनों को इसका लाभ नही मिल पाया है।
माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय उप मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि दिवंगत ग्राम रोजगार सेवक के परिजनों को 50लाख की अहेतुक राशि और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की कृपा करें।विनम्र श्रद्धांजलि।😭😭
ग्राम पंचायत-जैनापुर डवरी विoखo-राजेपुर जनपद-फर्रुखाबाद के ग्राम रोजगार सेवक श्री धर्मवीर कुशवाहा जी की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर पर तिरंगा ध्वजारोहण के दौरान विद्युत स्पर्शाघात के कारण अकाल मृत्यु हो गई।इस दुःखद घड़ी मे प्रदेश का पूरा मनरेगा परिवार उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस कठिन समय मे उनकी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने के साथ परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने का शक्ति और संबल प्रदान करें।
ऐसी घटनाएँ नित्य प्रतिदिन हो रही है परंतु उoप्रoशासन मे बैठे श्रीमान ACS महोदय ग्राम्य विकास और श्रीमान अपर आयुक्त(मनरेगा)महोदय द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जाता है और इसके उलट इनकी कृपा से ग्राम रोजगार सेवक समेत अन्य मनरेगा कार्मिकों का गला काटने वाला शासनादेश समय समय पर जारी होता रहता है।यह दोनों उच्चाधिकारी गण आज तक epf के मुद्दे का समाधान नही करा पाए जिसके कारण एक भी मृतक मनरेगा कार्मिक के परिजनों को इसका लाभ नही मिल पाया है।
माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय उप मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि दिवंगत ग्राम रोजगार सेवक के परिजनों को 50लाख की अहेतुक राशि और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की कृपा करें।