November 20, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव में डीपीएस में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस जहाँ भी जायें अपने देश और तिरंगे का नाम रोशन करें

*इटावा*। आजादी के अमृत महोत्सव में डीपीएस में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय में आयोजित रंगा रंग कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गानों पर शानदार प्रस्तुति देते हुये लोगो को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने भारत माता,महात्मा गांधी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस की मनमोहक छवि में मंच पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संस्था के चेयरमैन विवेक यादव ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि, आज जो हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे है वह हमारे देश के उन शहीदों की शहादत का ही सुखद परिणाम है कि हम आजादी की खुली हवा में तिरंगे के नीचे साँस ले पा रहे है । उन्होंने कहा कि, आज हमारे भारत पर आजादी के अमृत महोत्सव में विश्व मे सोना बरस रहा है । क्यों हमारे देश के खिलाड़ियों ने राष्ट्र मंडल खेलों में 22 स्वर्ण पदक जीते है। यह दुनियाँ भर के लिये एक संदेश भी है कि,भारतीय दुनियाँ भर में अपने तिरंगे के साथ सफलताओं का इतिहास लिख रहे है। मुझे गर्व होता है कि, मैं भारतीय हूँ क्यों कि जब भी विदेश में तिरंगे के साथ राष्ट्रगान बजता है तब मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है। मैं अपने सभी बच्चों से यही कहूँगा कि आप भविष्य में जहाँ भी जायें वहाँ तिरंगे का सम्मान करें देश को आगे बढ़ाएं। डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि,आज देश प्रेम का दिवस है राष्ट्र भावना व आपसी भाई चारे को बढ़ाने का दिवस है आइये आज हम सब मिलकर यह शपथ लें कि,अपने देश के सम्मान व तिरंगे की शान पर कोई आँच नही आने देंगे। हमे पढ़ाई के साथ साथ अपने देश का 75 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास भी अवश्य पढ़ना चाहिये । इस अवसर पर संस्था की वाइस चेयरपर्सन प्रीति यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य कार्यक्रम में बच्चों के साथ कई अभिभावक व शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *