November 20, 2024

किशनी में होमगार्ड्स बल ने निकाली तिरंगा यात्रा

मैनपुरी किशनी में आज होमगार्ड्स बल ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली जिसमें एसडीएम ने झंडी दिखाकर अगस्त 11/08/ 2022 किशनी में होमगार्ड्स ने निकाली तिरंगा यात्रा में किसानों, व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं ने भी सहभागिता दिखाई आपको बताते चलें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत देश भर में जगह जगह तिरंगा यात्रा रैली निकालकर खुशियां मना रहे है। इसी खुशी को देखते हुए किशनी तथा बेबर के होमगार्ड्स ने भी किशनी में तिरंगा यात्रा रैली निकाली अमृत महोत्सव में सहभागिता की।

11/08/2022 को तहसील में होमगार्ड्स के ब्लाॅक ऑर्गनाइजर बांकेलाल वर्मा की अगुआई में तथा पलाटून कमाण्डर ओमबीर यादव व पोखन सिंह यादव की देखरेख में करीब एक सैकडा होमगार्ड्स के जवान एकत्र हुये। पीसी ओमबीर के आमन्त्रण पर एसडीएम रामशरण वर्मा,तहसीलदार बिशाल यादव, भा0कि0यू0 (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे, ब्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, बार एसोशियशन के अध्यक्ष उदयप्रताप यादव ने भी तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। सारे होमगार्ड्स ने तहसील में तिरंगे को सलामी दी उसके बाद सुधीर गुप्ता के साथ सभी ने झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत गाया। तिरंगा यात्रा को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर तहसील से रवाना किया जो प्रायवेट बस स्टैंड,सदर बाजार होते हुये रामनगर तिराहा होते हुये गांधी पार्क पहुंची जहां एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और दुबारा यात्रा शुरू की जो बाई पास,रोडवेज बस स्टैंड होते हुये तहसील में आकर सम्पन्न हो गई। यात्रा के दौरान डीजे पर राष्ट्रभक्ति के गीत तथा भारतमाता की जय के नारे लगाये जाते रहे। कडी धूप में तिरंगा यात्रा के साथ चल रहे लोगों को कई जगह स्थानीय लोगों ने ठंडा पानी पिलाया। यात्रा की समाप्ति के बाद तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस अबसर पर एसडीएम ने आजादी के मायने बताये तथा सभी को अपने अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने को कहा। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रभक्ति के समान कोई भक्ति नहीं हो सकती इसलिये भारत में रहने बाले हर नागरिक को सर्वप्रथम सच्चा देशभक्त होना चाहिये। इस अवसर पर बिनोद यादव, शिवाकान्त दुबे,गौरब चौहान, बीटू यादव, रमन यादव, लल्लन दुबे, राहुल गुप्ता, रमाकान्त दुबे, उदयबीर यादव,जीतू मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, योगेंद्र चौहान, पुत्तन गुप्ता, कुलदीप सक्सेना सहित करीब दो सैकडा लोग मौजूद रहे। होमगार्ड्स के बीओ बांकेलाल वर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिये सभी का धन्यवाद किया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *