थाना अहरौरा अंतर्गत ग्रामसभा फरहरदा में जुताई के लिए ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुई मार पीट।
थाना अहरौरा अंतर्गत ग्रामसभा फरहरदा में जुताई के लिए ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुई मार पीट।
मीरजापुर – विधान सभा चुनार थाना अहरौरा के ग्राम पंचायत फरहदा मे रास्ते/चकरोड पर ट्रेक्टर को ले जाने को लेकर हुई मार पीट। बताते चलें कि उपरोक्त ग्राम पंचायत में कन्हैया मौर्य पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ राजकुमार पुत्र कन्हैया के खेत में ट्रैक्टर जुताई करके चकरोड से वापस निकल रहा था तभी गांव के रामखेलावन, तिलक यादव पुत्र स्वर्गीय जवाहिर व अनिल ,सुनील पुत्र गण रामखेलावन ने ट्रैक्टर को जाने को लेकर आग बबूला हो गए जबकि चक मार्ग पर भी रामखेलावन के पक्ष द्वारा बोल्डर गिरा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है कन्हैया मौर्य व उनके पुत्र जब खेत जोतवा कर वापस आ रहे थे तो पीछे से रामखेलावन ने गोल बनाकर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे कन्हैया मौर्य उनके पुत्र को गहरी चोट लगने के कारण हाथ फैक्चर हो गया, अहरौरा सामुदायिक केंद्र ने उनको मिर्जापुर रेफर कर दिया। पीड़ित ने 112 नंबर को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 नंबर ने पीड़ित को अहरौरा थाने पर ले गई और वहां पर पीड़ित को ही बंद कर दिया, और विपक्षियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें छोड़ दिया, जबकि पीड़ित पक्ष कन्हैया एवं उनके पुत्र को 30 घंटे तक थाने में बैठाए रखें, फिर उनका एक पक्षीय चालान भी कर दिया जमानत पर पीड़ित छूटे हैं, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित पक्ष ने बताया कि चकरोड का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसके बावजूद भी विपक्षी द्वारा जबरन कार्य किया जाता है।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट