November 19, 2024

सचारी रोग जागरुकता रैली अभियान

जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान मै जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में डेंगू सम्वेदनशील क्षेत्र बेगम बाग, के के जैन, रघुवीर पूरी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र से किया गया। रैली को डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, डॉ राणा परवीन द्वारा संबोधित किया गया। रैली मै हम सबने ये ठाना है डेंगू को हराना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां, हर रविवार मच्छर पे वार लार्वा पर प्रहार जैसे नारे लगाए गए। लोगों से डेंगू, मलेरिया को रोकने हेतु मिलकर प्रयास करने कूलर की टंकी को अंदर से जूने से मांजने की अपील की गई। टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी की गई।रैली मै सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मोनू, ऋषि MI गोविन्द,सत्य प्रकाश ,ए एन एम आशा अन्य उपस्थित थे। नगरीय क्षेत्र में टीमों द्वारा लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया गया । लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु क्या करे क्या ना करे के pamphlet भी वितरित। किए गए।बेगम बाग में मुफ्त precaution dose अभियान का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद मै बड़ रहे corona cases के सन्दर्भ मै रेल्वे स्टेशन पर लगाए गए Covid sampling केंद्र का भी निरीक्षण किया गया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *