इटावा आज दिनांक 6.8.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय , दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से निकाली गई, रैली इंजीनियरिंग कॉलेज से चलकर सरैया गांव, लुहन्ना चौराहा से होते हुए सरैया चुंगी तिराहा पर संपन्न हुई। रैली के दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को तिरंगा झंडा का वितरण भी किया गया।

रैली का शुभारंभ डॉ डी सिंह, अधिष्ठाता, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा किया गया एवं रैली का आयोजन डॉ टी के माहेश्वरी सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा किया गया। रैली में प्रमुख रूप से डॉ हरीश चंद्र, डॉक्टर देवेंद्र चतुर्वेदी, इंo दिलीप कुमार वर्मा, डॉo ध्रुव कुमार, डॉo समरजीत सिंह, डॉo आशीष कुमार, डॉoकैलाश हेमंत वार्ष्णेय, इंजीनियर नेहा, मनीष सहाय मीडिया प्रभारी, नेत्रपाल सिंह रघुवीर सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं स्टूडेंट इंजीनियर सोसायटी के  पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

क्राइम ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

पवन सिंह

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *