November 20, 2024

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार एवं सीपीआर देने हेतु यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के 06वें दिन पुलिसकर्मियों एवं स्कूली बच्चों को किया गया प्रशिक्षित ।आज दिनांक 06-08-2022 को “नेशनल बोन एन्ड जॉइन्ट डे” के अवसर पर यूपी ऑर्थोपेडिक एसोशिएशन द्वारा दिनांक 01-08-2022 से 07-08-2022 तक “Each One Save One” थीम पर सडक दुर्घटना, आपदा प्रबंधन, ह्रदयघात एवं अन्य किसी भी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों एवं आमजन हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इसी क्रम में आज दिनांक 06-08-2022 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सौजन्य से डॉक्टरों के पैनल द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के 06वें दिन पुलिसकर्मियों एवं स्कूल के बच्चों को आकस्मिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी एवं डेमोन्स्ट्रेशन देकर प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस कर्मियों एवं स्कूल के बच्चों को किसी प्रकार की आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को किस प्रकार प्रथम चिकित्सा उपचार देना है इसकी जानकारी दी गयी ।साथ ही डा0 अनीश अग्रवाल, डा0 विनोद अग्रवाल द्वारा पुलिस कर्मियों को दुर्घटना में घायल को घटनास्थल पर ही सीपीआर देने के विषयक जानकारी एवं डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *