सरकार की मंशा अनुरूप टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम
इटावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल और सरकार की मंशा अनुरूप टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस आज 30 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। जिसके अंतर्गत उनको पोषाहार वितरित किया गया जिसमें एक किलो गुड़, चना सत्तू, मूंगफली के दाने, प्रोटीनेक्स पाउडर इत्यादि दिया गया। गोद लिए टीबी मरीजों जिसमें बच्चे,महिला और पुरुष की आर्थिक स्थिति को भी ध्यान में रखा गया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार की मंशा रूप गोद लेने का कार्यक्रम जनपद में संचालित किया जा रहा है। जनपद के आठ ब्लाकों में11 टीबी यूनिट संचालित की जा रही हैं जिन्हें लक्ष्य प्रदान किया गया है। इसी क्रम में इटावा शहर के अंतर्गत आने वाले टीबी रोगियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी शिवचरण हेब्रेम वह आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीके गुप्ता द्वारा टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों, उधोगपति, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा केमिस्ट एसोसिएशन के लोगों द्वारा गरीब टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम चल रहा है। आज 30 लोगों को गोद लिया गया है जिसमें प्रमुख रूप से आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीके गुप्ता, आई एम ए के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, सचिव डीके सिंह व पूर्व सचिव डॉ एससी गुप्ता ने दान स्वरूप यह पोषाहार उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोग और सक्षम लोग टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए आगे आएं ताकि भारत से 2025 तक टीबी रोग का उन्मूलन किया जा सके। इस अवसर पर टीम लीडर उदयवीर सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन तिवारी, जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह, डीपीटीसी अनस सुलेमान, एसटीएस योगेंद्र सिंह, एसटीएलएस अनिल पाल, टीओ गौरव पोरवाल, टीबीएचबी संजीव वर्मा, आशुतोष गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, डीईओ वैभव त्रिपाठी तथा चिकित्सा अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
क्राइम ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
पवन सिंह