November 20, 2024

डीपीएस के बच्चों ने सीखी बेसिक लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स की जानकारी

सैफई पीजीआई से आये विशेषज्ञों ने बच्चों को ABCD, CAB व CPR की दी विस्तृत जानकारी इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन शाखा इटावा के सौजन्य से एक दिवसीय ईच वन सेव वन महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बोन एंड जॉइंट दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर में पहुँचने से पहले मरीज को प्रथम प्राथमिक उपचार देना व हर छात्र छात्रा के लिये बेसिक लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम का जरूरी प्रशिक्षण जानना शामिल था। ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ अजय राजपूत ने कहा कि,नर सेवा ही नारायण सेवा भी है। चूंकि, छात्र सबसे अच्छे श्रोता भी होते है व किसी भी चीज को जल्दी सीखते है इसीलिये आज हम सभी इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आपके बीच आये है। सबसे पहले इसे 2012 में हमारी संस्था द्वारा इसे लॉन्च किया गया। तब से यह कार्यक्रम लगातार जारी है। हमारा उद्देश्य ही यही है कि कैसे लोगो की हड्डियां मजबूत बनाई जा सकें और उन्हें सही समय से उपचार भी मिल सके जिससे अमूल्य जीवन को कुछ सावधानियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि,देश भर मे कई हाइवे विकसित होने के साथ साथ अब भारत मे प्रत्येक वर्ष सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें भी होती ही रहती है। तब यह लाइफ सपोर्टिंग प्रशिक्षण बेहद जरूरी हो जाता है। विगत वर्षों में हमने पुलिस के साथ मिलकर 1.4 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है।

कार्यक्रम के दौरान एक्सपर्ट ने ABCD के बाद CAB व CPR की विस्तृत जानकारी भी बच्चों को दी।

बच्चों ने कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स को भी सीखा और दुर्घटना होने के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कैसे प्रथम उपचार देना है यह भी बताया व गंभीर रूप से दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचाने के लिये पहले रिस्टोर पोजीशन में लाकर सीपीआर कैसे दिया जाता है यह भी सीखा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स इंचार्ज ट्रामा सेंटर यूपीयूएएमएस सैफई प्रेसिडेंट सैफई ऑर्थोपेडिक क्लब इटावा, डॉ अजय कुमार राजपूत असि0 प्रोफ0 ऑर्थोपेडिक्स सैफई सेक्रेटरी एसओई इटावा, डॉ प्रणव शर्मा, डॉ संजीव जोशी,डॉ ईश्वर चंद्र,सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक्स यूपीयूएमएस सैफई, डॉ विकास यादव, चैयरमैन मदन हॉस्पिटल इटावा सहित प्रिंसिपल डीपीएस भावना सिंह मोजूद रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *