November 20, 2024

मेजा ऊर्जा निगम और इंडियन बैंक ने किया 250.00 करोड़ रुपये की अल्पावधि ऋण सुविधा पर समझौता

 

मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) ने सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी इंडियन बैंक के साथ 250.00 करोड़ रुपये की अल्पावधि ऋण सुविधा पर हस्ताक्षतर किया । इस समझौते का निष्पादन, मेजा ऊर्जा निगम मे आयोजित पूरे अगस्त माह भर चलने वाले वृहद पौधा-रोपण मुहीम के तीसरे दिन विगत बुधवार को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान किया गया ।

 

इस अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम की तरफ से अनिल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), अशोक कुमार सिन्हा, प्रभारी -वित्त विभाग तथा इंडियन बैंक की तरफ से चंद्र भूषण कुमार, शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

 

अपने संबोधन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मेजा ऊर्जा निगम हमेशा किफायती, कुशल और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ईंधन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा निगम ने हाल ही मे प्रतिस्पर्धी दरों पर पांच लाख मीट्रिक टन आयातित कोयले के लिए करार किया है। इसके अलावा कंपनी फ्लू गैस डिस्चार्ज सिस्टम (Flue Gas Discharge System) जैसी अत्यंत विकसित पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन में भी आगे बढ़ रही है।

 

 

 

इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक विनय कुमार सिंह ने मेजा ऊर्जा निगम के साथ बैंक के जुड़ाव पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मेजा ऊर्जा निगम मे अंतर्निहित अपार सक्षमताएं देखते हुए बैंक ने न्यूनतम ब्याज दर पर यह सुविधा प्रदान की है | इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण और आसपास के समग्र विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा किया है।

 

 

उल्लेखनीय है कि , वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मेजा ऊर्जा निगम ने 278 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। ऊर्जा निगम द्वारा उत्पन्न बिजली ग्रिड के माध्यम से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जेसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश को प्रदान किया जाता है।

 

प्रयागराज से उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *