November 19, 2024

भारत माता पूजन वंदन कार्यक्रम

इटावा में आज आजादी की 75वीं वर्षगाँठ  अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरवार में भारत माता पूजन वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन उपरांत प्रारंभ हुआ जिसमें बच्चों ने राष्ट्रीय गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मन मोह लिया।इसके बाद राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में चयनित  स्कंध पुत्र उपदेश कुमार को फूलमालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापक अमरपाल यादव ने बताया कि बच्चे को माह 4 वर्षों तक एक हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गारमपुर जसवंतनगर से कृष्ण कुमार पुत्र शुशील कुमार ऋतिक राजपूत पुत्र यागवेन्द्र राजपूत इन दो होनहार बच्चों का चयन इस प्रतियोगता में हुआ है इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते जसवंतनगर से निखिल पुत्र मनोज प्रताप का चयन हुआ है पूर्व माध्यमिक विद्यालय वलैयापुर जसवंतनगर से निशा पुत्री विनोद कुमार का चयन हुआ है सभी बच्चों और विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश जादौन द्वारा बधाई दी गई है और उन्होंने कहा हमारा संगठन और हमारे पदाधिकारी निरन्तर छात्र हित व शिक्षक हित को सर्वोपरि रखते है जिनका उदाहरण साक्षात आपके सम्मुख है। कार्यक्रम में हरिओम शिवहरे सुमनलता सत्यनारायण प्रसाद सलाउद्दीन ब्रजेन्द्र ज्योति हरिओम प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो चीफ इटावा से

नन्द किशोर शाक्य

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *