November 19, 2024

कांवड यात्रा अपडेट जनपद फिरोजाबाद ।जनपद फिरोजाबाद में दिखा गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा 

मुस्लिम समुदाय एवं अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया उनका भव्य स्वागत ।पुलिस, प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत टैंट लगाकर जगह-जगह थके हुये कांवडियो के लिये की गयी है जलपान, आराम व चिकित्सा की व्यवस्था ।कांवडियों को ना हो किसी भी प्रकार की कोई समस्या इसके लिये पुलिस व प्रशासन द्वारा किये गये हैं पुख्ता इंतजाम ।श्रावण मास में सोरों से कांवड लेकर बटेश्वर मंदिर जा रहे कांवडियों पर मुस्लिम समुदाय एवं अन्य समाज सेवी संगठनों द्वारा गंगा – जमुनी तहजीब का परिचय देते हुये कस्बा शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गयी । साथ ही टैंट लगाकर कांवडियों के विश्राम व खाने-पीने की व्यवस्था भी की गयी एवं किसी भी आपात स्थिति में कांवडियों की सहायतार्थ डॉक्टरों की टीम भी पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद है ।इसी क्रम में कस्बा जसराना एवं नसीरपुर मे भी समाज सेवी संगठनों व पुलिस प्रशासन द्वारा कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गयी एवं कावंडियों को जलपान कराया गया साथ ही कावंडियो को तिरंगा झण्डा प्रदान कर उनकी कांवड यात्रा सकुशल पूरी करने हेतु शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया ।महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में कांवडियों के लिये सुरक्षा , संवाद , स्वागत तीनों बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । साथ ही कांवड मार्ग पर पीआरवी , चेतक मोबाइल, क्यूआरटी आदि लगातार भ्रमणशील है जिनके द्वारा कांवडियों से संवाद कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है । कांवडियों को कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की सडक दुर्घटना से बचाने के लिये उन्हे उनके वाहनों को धीमी गति से चलाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है ।इसी क्रम में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत कांवडियो को हेलमेट पहनने के विषय मे जागरुक किया जा रहा है एवं हेलमेट पहने कांवडियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया एवं हेलमेट ना पहनने वालों का चालान भी किया गया ।फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन कांवड यात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये पूरी तरह मुस्तैद है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *