November 19, 2024

लीडर इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स एजुकेटर कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया

 

आज दिनांक 30/7/2022 दिन शनिवार को, बालेश्वर विकास कॉलोनी फेस 1 स्थित लीडर इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स एजुकेटर कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं अभिभावकों ने भी काफी रूचि दिखाई। इटावा में प्रथम बार इस तरह की किसी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जहां विद्यालय में कोविड-19 के बाद आने वाले चैलेंजेस के बारे में बच्चों और अभिभावकों से मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक ,सामाजिक एवं भावनात्मक बदलाव का हमारे शिक्षा प्रणाली में किस प्रभाव प्रकार प्रभाव पड़ा है उसके बारे में बातचीत हुई ।कांफ्रेंस के दौरान विद्यालय की एजुकेटर विनती एवं कीर्ति ने पुरानी शिक्षा प्रणाली एवं नई शिक्षा प्रणाली में क्या अंतर है, किस प्रकार से लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में अलग तरह की शिक्षा दी जा रही है उसको एक प्ले की माध्यम से दर्शाया. अभिभावकों एवं बच्चों ने यह माना कि वाकई में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया कर रहा है ।कॉन्फ्रेंस में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के मनोविज्ञान को अभिभावकों को समझाया गया और यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि हम बच्चों की उम्र एवं वर्तमान स्थितियों को देखते हुए उन पर किसी भी प्रकार का अनैतिक दबाव ना डालें. Teachmint एजुकेशनल एप्स के टीम से आए हुए अभिजीत ,प्रभात गौतम, एवं आकाश जी ने अभिभावकों को एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एवं एजुकेशन ऐप का इस्तेमाल किस प्रकार करना है वह भी बताया ।लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल की ब्रांच हेड स्नेहलता उमराव ने विद्यालय परिवार के सभी अभिभावकों से आग्रह एवं निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को समय दें ,साथ ही समय-समय पर विद्यालय आकर अपने बच्चों की रिपोर्ट भी लेते रहें ।बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। पेरेंट्स एजुकेटर कॉन्फ्रेंस में विद्यालय के लगभग 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में विद्यालय काउंसलर श्रेया एजुकेटर अदीबा ,राधा, साक्षी, राखी , वैष्णवी, शिखा, शिवा आदि ने सहयोग किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ मंजेश कुमार ने कहा कि हम विद्यालय में हर प्रकार की व्यवस्था कर रहे हैं हैं जो बच्चों के शिक्षा के लिए आवश्यक है अभिभावकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्होंने उनसे बातचीत की और आश्वासन दिया कि भविष्य में हम हर प्रकार की नई से नई सुविधा विद्यालय में उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे जिसके लिए हम अपने शिक्षको की ट्रेनिंग भी समय-समय पर कराते रहते हैं ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *