उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवशंकरी धाम में दिखी मिड डे मील एवं साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था
उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवशंकरी धाम में दिखी मिड डे मील एवं साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था
जिला मिर्जापुर विकासखंड नारायणपुर के शिवशंकरी धाम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था देखने को मिली वहीं पर सुंदर बागवान हरे भरे पेड़ पौधे एवं फूल पत्तियो से सजी हुई विद्यालय का प्रांगण देखने को मिला जो अति सराहनीय है साथ ही मिड डे मील की उत्तम व्यवस्था साफ – सफाई के साथ देखने को मिली वहीं पर बच्चों ने बताया कि हमें मध्यान भोजन में मानक के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग भोजन मिलता है भोजन स्वादिष्ट बनता है हम लोग बड़े चाव से खाते हैं विद्यालय प्रांगण में बालक बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय भी बने हुए हैं जिस में भी सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय में सहायक अध्यापिका श्रेया त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह एवं अध्यापक प्रभु नारायण सिंह, अनुदेशक रेखा पटेल, सरिता कुमारी एवं शिक्षामित्र माया उपाध्याय बड़े लगन और निष्ठा के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान कराते हैं सभी बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ गीत संगीत चित्रकला अन्य गतिविधियों को भी शिक्षा के रूप में प्रदान कराते हैं सभी शिक्षक हमारे लगन निष्ठा के साथ बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा को सुंदर स्वरूप दे रहे हैं उक्त अवसर पर सभी अध्यापक/अध्यापिका गण उपस्थित मिले साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी दिखी विद्यालय के सभी बच्चे बड़े प्रसन्न नजर आ रहे थे ऐसा कहीं कहीं देखने को मिलता है।
वर्षा पाठक की रिपोर्ट