दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया,
इटावा आज इटावा में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया एवं वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि के दुरुपयोग के विषय पर और विभिन्न योजनाओं जैसे महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 ,181, डायल 112, पाक्सो एक्ट, J.J. Act, एन्टी रोमियों अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विवेक यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भावना सिंह सहित स्कूल के अन्य अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।