पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की जयंती पर मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
इटावा। समाजसेवी संगठन अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने भारत रत्न, मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की जयंती पर मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
शहर के अंजुमन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इस्लामियां इंटर कालेज के प्रवक्ता अतीक अहमद रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, अध्यक्षता हाजी मुईन उद्दीन साहब ने की।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संस्था के प्रवक्ता इकरार अहमद ने किया।
मुख्य अतिथि अतीक अहमद प्रवक्ता ने कलाम साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए कल यही बच्चे देश का भविष्य होंगे।
विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कलाम साहब से प्रेरणा लेकर भारत की छवि को विश्व पटल पर नंबर एक पर लाया जा सकता है आप जैसे लोग शताब्दी में एक बार जन्म लेते हैं आप संपूर्ण विश्व के प्रेरणा स्रोत हैं हम सब को उन्ही के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।