चुनाव आयोग के निर्देश पर इटावा जिला अधिकारी श्री अवनीश कुमार राय के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिए
इटावा। भारत निर्वाचन आयोग व उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया है। इटावा जिलाधिकारी श्री अवनीश राय जी ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि इसके लिये 1 अगस्त 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक समय निर्धारित बताया है। और इसी दौरान 7 अगस्त 2022 और 21 अगस्त 2022 और 4 सितंबर 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस लिए 1 अगस्त से 31 दिसम्बर 2022 तक बीएलओ द्वारा भी घर घर भ्रमण कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा। इटावा जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार राय जी ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये अभी बाध्यता नही है लेकिन आगे इसको अनिवार्य किया जा सकता है। जिनके पास आधार कार्ड नही है उनको परेशान होने की जरूरत नही है वो पहले की तरह अन्य आईडी कार्ड जैसे मनरेगा जॉब कार्ड बैंक डाकघर द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक श्रम मंत्रालय के योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड एनपीआर के अंतर्गत आरबीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड भारतीय पासपोर्ट फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज केंद्र राज्य सरकार पीएसयू पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारी को जारी किए गए फोटो युक्त पहचान पत्र सांसदों विधायकों विधान परिषद सदस्यों की जारी की गई सरकारी पहचान पत्र जरिये वोट डाल सकेंगे। इटावा जिलाधिकारी श्री अवनीश राय जी ने बताया कि वोटर को बड़ा फायदा होगा और वोटर कार्ड की डुप्लीकेसी पर रोक लग सकेगी। पहले लोगो के नाम दो दो जगह दर्ज हो जाते थे, आधार से लिंक होने के बाद ये समस्या समाप्त हो जाएगी। पहले लोग गलत तरीके से एक से ज्यादा वोट डाल देते थे ये समस्या भी इसके बाद समाप्त हो जाएगा, जिससे साफ स्वच्छ वोटिंग हो सकेगी। इटावा जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार राय जी ने बताया कि आधार लिंक होने के बाद आपका वोट कोई और नही डाल पायेगा और इसका मिसयूज बन्द हो जाएगा। इसके लिये फार्म नंबर बी 6, 7व8 निर्धारित किया गया है। इटावा जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार राय जी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वेक्षा से आगे आकर वोटर कार्ड आधार से लिंक करा लें। जिलाधिकारी ने जिले के गणमान्य लोगों और स्वमं सेवी संस्थाओं से आगे आकर जागरूकता फैलाने की अपील है।