बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश पर विद्यालयों खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार के आदेशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीन कुमार के निर्देशानुसार विकासखण्ड में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन समस्त प्रधानाध्यापक 31 जुलाई तक अवश्य सम्पन्न करवा लें ताकि संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगताओं में समय से विद्यालय के विजेता बच्चे प्रतिभाग सकें। इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवंतनगर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व प्रमिला पाठक द्वारा मां सरस्वती के पूजन के उपरांत कबड्डी व खो खो प्रतियोगता करवाकर बच्चों का चयन किया गया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने कहा कि खेलना बच्चों का प्राकृतिक गुण है बच्चे की रुचि अनुसार प्रतियोगिता में प्रत्येक बच्चे को में किसी न किसी खेल में अवश्य सम्मिलित । उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न करवा के विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों का चयन अवश्य कर लें। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरशद हुसैन ने कहा विगत वर्ष विद्यालय के बच्चों द्वारा मण्डल स्तर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। खेल अनुदेशक रोहित ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है इस वर्ष भी हमारे बच्चे निसन्देह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता आयोजन में सत्यनारायण प्रसाद आदि का विशेष सहयोग रहा।