November 19, 2024

शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई l

 

बैठक में यह चर्चा की गई कि उपरोक्त अवधि दिनांक 11-8-22 से 17-8-22 तक किस किस तिथि को क्या-क्या कार्ययोजना की जाएगीl इस बैठक में सभी व्यापारी बंधुओं समाजसेवी संस्थाओं भूतपूर्व सैनिकों सभासदगणों एवं अन्य सभी से सहयोग की अपील भी की गई और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता कार्यक्रम चलाए जाने पर भी सहमति बनी 11 अगस्त 2022 को नगर में तिरंगा रन यात्रा निकाली जाएगी और 12 अगस्त को नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व शहीदों के परिजनों को सम्मनित करने का कार्य भी किया जाएगा l और नगर के स्कूलों में अन्य कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी l प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव द्वारा यह बताया गया कि नगरपालिका को 15000 तिरंगा झंडा को लगाने का लक्ष्य दिया गया है इस हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई है l कार्यक्रम का संचालन अदित्य प्रताप सिंह भदोरिया द्वारा किया गया l इस बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल पोरवाल, प्रदीप पोरवाल सज्जन विवेक पोरवाल सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल सभासद विपिन पोरवाल सभासद गुरु नारायण कठेरिया, हरिओम दुबे ,राजीव तिवारी, बृजेश कुमार यादव ,शशांक यादव, रवि यादव, दलबीर यादव एवं कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, किराना कमेटी के अध्यक्ष शिबू पोरवाल लायंस क्लब के सचिव देवेंद्र सिंह चौहान भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष इलाईकेदार सिंह यादव, इमिरान ख़ान एवं अन्य पालिका कर्मी व व्यापारी गण उपस्थित रहे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *